Giridih news: अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत
Giridih news: परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रांची ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गयी. जीरा देवी की मौत की खबर से गांव भर में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. राजधनवार अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव पाया गया. पहली घटना दक्षिणी डोरंडा पंचायत के झगरूडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय जीरा देवी (आंगनबाड़ी सहायिका), पति देवेंद्र कुमार रोज की तरह बीते गुरुवार की शाम खेत में बंधी गाय को लाने गयी थी. इस दौरान झाड़ियों से निकले जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रांची ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गयी. जीरा देवी की मौत की खबर से गांव भर में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हाल में मिला वृद्ध का शव
वहीं दूसरी घटना कुबरी रेलवे लाइन की है. यहां धनवार थाना क्षेत्र के जटहा गांव निवासी 70 वर्षीय गफूर मियां का शव पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया गया. हालांकि बुजुर्ग के परिजनों ने मौत को हादसा बताते हुए कोई भी आवेदन देने से इंकार किया है.क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि बुजुर्ग के परिजनों ने घटना को हादसा बताते हुए आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. इसके बाद पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
