Giridih News: मिट्टी का घर गिरने से दो मवेशियों की मौत
Giridih News: घटना रविवार देर रात की है. बताया कि अत्यधिक बारिश की वजह से उनका पूरा घर जर्जर हो गया था. वहीं रविवार की रात घर के दो कमरे गिर गये.
देवरी प्रखंड अंतर्गत बेड़ोडीह पंचायत के नावाडीह गांव निवासी शिवदयाल यादव का मिट्टी का घर बारिश की वजह से गिर गया. इसमें दबने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि इस घटना से उसे एक लाख रुपये की संपति की क्षति हुई है. घटना रविवार देर रात की है. बताया कि अत्यधिक बारिश की वजह से उनका पूरा घर जर्जर हो गया था. वहीं रविवार की रात घर के दो कमरे गिर गये. एक कमरा (गोहाल) में कुल पांच मवेशी बंधे हुए थे. सभी मवेशी मलबे में दब गये. सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घर के मलबे को हटाकर मवेशियों को बाहर निकाला. तब तक दो मवेशियों की मौत हो चुकी थी. भुक्तभोगी ने आवास योजना के तहत आवास की सुविधा व मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
