Giridih News: झामुमो कार्यालय में दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि

Giridih News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गिरिडीह जिले में शोक की लहर है. विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने गुरुजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. झामुमो जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजिच तक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

By MAYANK TIWARI | August 4, 2025 11:05 PM

उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शोक संदेश देते हुए झामुमो के जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. हम सभी काफी मर्माहत हैं. शिबू सोरेन ने सभी समाज के अधिकार के लिए आंदोलन किया था. आदिवासी समाज के हित के लिए शराबबंदी अभियान चलाया. महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन कियेा. झामुमो गठन के बाद अलग झारखंड राज्य दिशोम गुरु की ही देन है. शोक व्यक्त करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, नूर अहमद अंसारी, चांद रशीद, दिलीप रजक, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा, बैजनाथ राणा, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, नुरुल होदा, पवन सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं. शोक सभा के बाद पार्टी कार्यालय में पार्टी झंडा को झुका दिया गया. यहां से पार्टी कार्यकर्ता दिशोम गुरु का अंतिम दर्शन करने के लिए रांची रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है