Giridih News: जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया विद्यालय का निरीक्षण

Giridih News: देवरी की प्रमुख अनुपम देवी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की एक टीम के द्वारा बुधवार को देवरी प्रखंड के प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी का निरीक्षण किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 20, 2025 11:53 PM

जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति, नामांकन शुल्क, पठन पाठन कार्य आदि की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र -छात्राओं की हौसला आफजाई की. निरीक्षण के उपरांत विद्यालय के शिक्षकों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण में जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मारुडीह के पंचायत समिति सदस्य रामदेव चौधरी, अजय राय, अविनाश चन्द्र राय, रघुनंदन प्रसाद सिंह, कपिलदेव राय, प्रमोद गिरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है