Giridih News: पेसरा बहियार में अचानक हुआ भू-धंसान, ग्रामीणों ने जताई चिंता
Giridih News: चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर वार्ड अशोक रजक, मो नसीम, मो शकील, मो शिराज, लेखराज शर्मा, मो अकबर, मो शमीम, मो बबलू और रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के पेसरा बहियार इलाके में सोमवार को भू-धंसान होने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी व्यस्त है और रोजाना भारी वाहनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का भी आना-जाना रहता है. ऐसे में अगर समय रहते इस गोफ को नहीं भरा गया, तो यह और फैल सकता है और पूरी सड़क को नुकसान पहुंचा सकता है.
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई कर गोफ को भरने की मांग की है. चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर वार्ड अशोक रजक, मो नसीम, मो शकील, मो शिराज, लेखराज शर्मा, मो अकबर, मो शमीम, मो बबलू और रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
