Giridih News: सर्पदंश से छात्रा की मौत, मातम

Giridih News: प्रखंड क्षेत्र के मेदनीसारे पंचायत के खोरीमहुआ गांव में बीते मंगलवार को सर्पदंश से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतका खोरीमहुआ गांव निवासी सरयू पंडित की 14 वर्षीया पुत्री बबीता कुमारी है.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:09 AM

छात्रा की मौत की खबर सुनकर बैंगलुरू में काम कर रहे उनके पिता आनन-फानन में अपने घर पहुंचे. इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम को किया गया. जानकारी के अनुसार बबीता कुमारी सोमवार की शाम को घास काटने के लिए घर के पीछे स्थित मैदान में गयी हुई थी. इसी बीच उसके पैर में सांप ने काट लिया, जिसके बाद वह दौडते- दौड़ते अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस बीच छात्रा की तबियत ज्यादा खराब हो गई तो परिजन उसे लेकर बरवाडीह स्थित अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उसकी स्थिति देखकर उसे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मृतका गांडेय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय गांडेय की छात्रा थी. मृतका की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गांडेय में दो मिनट का मौन भी रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है