Giridih News: दामाद पर जताया बेटी की हत्या करने का संदेह

Giridih News: गिरिडीह जिला के जामबाद गांव निवासी लक्ष्मण यादव ने गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर आशंका जाहिर की है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को छिपा दिया है.

By MAYANK TIWARI | August 11, 2025 10:42 PM

लक्ष्मण यादव ने आवेदन में लिखा है कि उसकी बेटी कविता देवी का विवाह वर्ष 2008 में गोविंदपुर थाना अंतर्गत सुंदर पहाड़ी गांव निवासी रामेश्वर यादव के साथ हुआ था. विवाह के पश्चात एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई. इसी बीच उसके दामाद का गांव की ही एक अन्य महिला के साथ अनैतिक संबंध स्थापित हो गया. इस कारण दामाद उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. कई बार उसकी बेटी को घर से भी निकाल दिया. गत दो अगस्त को भी मारपीट कर उसकी बेटी को घर से निकाल दिया. कविता मायके आ गयी. चार अगस्त को कविता की ननद व नंदोई इस शर्त पर मेरी बेटी को सुंदर पहाड़ी लेकर चले गये कि अब इस गलती की पुनरावृत्ति नहीं होगी. परंतु उसके अगले ही दिन पांच अगस्त को दामाद ने मेरी बेटी के साथ फिर मारपीट की. उसके बाद से ही मेरी बेटी गायब है. मारपीट की बात मेरे नाती ने बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है