Giridih News: जोरबाद में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
Giridih News: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को गांव जोरबाद में हुई.
महाविद्यालय ने इस गांव को गोद लिया हुआ है. शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अनुज कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन दास ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह और व्याख्याता प्रो राजकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की.
कार्यक्रम की विस्तार से दी जानकारी
मुख्य अतिथि डॉ अनुज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि मोहन दास ने एनएसएस के उद्देश्यों और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र नॉट मी बट यू, यानि मैं नहीं तुम है. यह निस्वार्थ सेवा और समाज कल्याण का संदेश देता है. मौके पर व्याख्याता प्रो राजकिशोर प्रसाद और प्रियेश सिंह उपस्थित थे. शिविर में दर्जनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शामिल हुए, जिनमें संजय पंडित, ताज, अभिमन्यु कुमार, सुधांशु, संजीत, सागर, स्नेहा, कायनात नायब, प्रिया सिन्हा, नहा, अर्चना, अनुपमा, दृष्टि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
