Giridih News: जोरबाद में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर सम्पन्न

Giridih News: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-1 का सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को जोरबाद गांव में संपन्न हो गया. मौके पर गांव का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने किया.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 10:59 PM

सात दिन लगातार हुए रचनात्मक कार्यक्रम विशेष शिविर में सात दिनों तक गांव के समग्र विकास के लिए सहायक विभिन्न रचनात्मक और सामाजिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किये गये. समापन के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि सप्ताहव्यापी यह शिविर ग्रामीणों, पत्रकारों और स्वयंसेवकों के सहयोग से सफल हो पाया.

युवाओं को समाजसेवा के लिए करता है प्रेरित

उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसे कार्यक्रम युवाओं को समाजसेवा की ओर प्रेरित करते हैं. शिविर की सफलता में प्रो राज किशोर प्रसाद, प्रियेश सिंह सहित स्वयंसेवक अर्चना कुमारी, नगमा, स्नेहा कुमारी, विनीता मुर्मू, बेबी कुमारी, अनुपम कुमारी, दृष्टि, वैशाली, नेहा, संजय पंडित, मीना, अभिमन्यु कुमार, विराट कुमार, मो. ताज सहित कई अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है