Giridih News: स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल, हादसा टला

Giridih News: थाना प्रभारी सूचना पर बस को जब्त कर थाना ले आयी. कहा कि वाहन का कागजात आदि की जांच की जा रही है. स्कूल के फादर स्टीफन ने बताया कि स्कूल बस की सर्विसिंग दो दिन पहले ही करायी गयी है.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 10:01 PM

टीकामगहा स्थित संत जोसेफ स्कूल की बस बुधवार को विद्यालय के बच्चे को लेकर मिर्जागंज, लताकी, महतोटांड़, बदडीहा गांव जा रही थी. इसी दौरान मिर्जागंज बाजार के पास बस का ब्रेक फेल हो गया. चालक के अनुसार बाजार होने के कारण वाहन की गति धीमी थी, इसलिए वाहन पर नियंत्रण पा लिया गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया ने डीसी को इसकी सूचना दी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने दूसरा वाहन मंगाकर बस में सवार छात्रों को उनके घर भेजा गया. थाना प्रभारी सूचना पर बस को जब्त कर थाना ले आयी. कहा कि वाहन का कागजात आदि की जांच की जा रही है. स्कूल के फादर स्टीफन ने बताया कि स्कूल बस की सर्विसिंग दो दिन पहले ही करायी गयी है. स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है