Giridih News: कार्डधारियों के बीच साड़ियों का किया गया वितरण

Giridih News: यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. नाममात्र की राशि भुगतान करने के बाद कार्डधारियों को धोती, साड़ी और लुंगी मिल रहा है. इससे गरीब कार्डधारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:05 AM

मधवाडीह पंचायत के मंडाटांड़ गांव में मंगलवार को महिला विकास समिति जनवितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुखिया सदिक अंसारी ने कार्डधारियों के बीच वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. नाममात्र की राशि भुगतान करने के बाद कार्डधारियों को धोती, साड़ी और लुंगी मिल रहा है. इससे गरीब कार्डधारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

अन्य डीलरों को भी दिया गया है निर्देश

कहा अन्य डीलरों को भी शीघ्र वितरण का निर्देश दिया गया है. कहा किसी भी कार्डधारी को इस योजना से वंचित नहीं रखना है. मौके पर डीलर के अलावा कार्डधारी उपस्थित थे. इधर ताराटांड़ पंचायत के जगनुडीह गांव के सानिया स्वयं सहायता समूह की दुकान से भी कार्डधारियों को धोती साड़ी का लाभ मिला. मौके पर कमरूद्दीन अंसारी, भागीरथ यादव, गयासुद्दीन अंसारी, युनूस अंसारी, सलमा खातून, रजिया खातून, दीपू मियां, अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है