Giridih news: काउंटर का शीशा तोड़कर 20 हजार की चोरी
Giridih news: आवेदन में कहा है कि वह सेंटर को लॉक करके घर गया था. कुछ देर बाद जब हम अपने सेंटर में लौटे तो देखा कि सेंटर का शीशा टूटा हुआ है. वहीं काउंटर से 20 हजार की चोरी कर ली गयी.
बगोदर थाना क्षेत्र के बेको सुमित्रा पेट्रोल पंप परिसर में प्रदूषण जांच सेंटर के काउंटर को तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर की है. इसे लेकर भुक्तभोगी सेंटर संचालक राम प्रकाश साहू ने बगोदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वह सेंटर को लॉक करके घर गया था. कुछ देर बाद जब हम अपने सेंटर में लौटे तो देखा कि सेंटर का शीशा टूटा हुआ है. वहीं काउंटर से 20 हजार की चोरी कर ली गयी. घटना के फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हो गये. इधर चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं इस घटना की जानकारी इश्तियाक अंसारी ने बगोदर पुलिस को दी. घटना की सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
