Giridih News: निपुण भारत मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम

Giridih News: अभियान में विभिन्न सहायक सीएसओ भी साझेदार हैं, जिनमें पिरामल फाउंडेशन की विशेष भूमिका रही. स्थानीय स्तर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार, अनमोल पांडेय व हिमांशु साहू ने योगदान दिया.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:30 PM

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जा रहे रीडिंग कैंपेन के तहत सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत के विद्यालयों में मुखर वाचन व जोड़ों में पठन गतिविधि हुई. पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों और बच्चों को प्रोत्साहित किया.

अच्छे से पढ़ाई करने वालों को किया जायेगा सम्मानित

मुखिया ने बच्चों से कहा कि जो भी पढ़ाई में अच्छा करेंगे, उन्हें पंचायत भवन में बुलाकर पुरस्कृत किया जायेगा. उनके साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कुछ विद्यालयों में एसएमसी के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे. इस अभियान में विभिन्न सहायक सीएसओ भी साझेदार हैं, जिनमें पिरामल फाउंडेशन की विशेष भूमिका रही. स्थानीय स्तर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार, अनमोल पांडेय व हिमांशु साहू ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है