Giridih News: गर्भवती के साथ की मारपीट, गर्भ में ही बच्चे की हो गयी मौत

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेठलापिट गांव में पारिवारिक विवाद में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गयी. इसके कारण गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी, जबकि महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

By MAYANK TIWARI | October 30, 2025 11:39 PM

महिला के पति निस्तानगर वासेपुर, धनबाद निवासी मणिलाल कुमार दास ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वह छठ पर अपनी पत्नी मंजू कुमारी के मायके हेठलापिट आये थे. वहां पर वह लोग मंजू के पिता अशोक दास के घर पर थे. इसी दौरान 28 अक्तूबर को पारिवारिक कहासुनी के दौरान ससुराल पक्ष के गोतिया ने उनकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की. इससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. इस दौरान मंजू कुमारी की स्थिति बिगड़ने पर उसे चैताडीह स्थित सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने 29 अक्तूबर को धनबाद रेफर कर दिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट, पीड़ित के बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है