Giridih News: पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान

Giridih News: पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. शुक्रवार की देर रात पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह घर के पिछले दरवाजे से निकलकर फरार हो गया.

By MAYANK TIWARI | August 2, 2025 11:36 PM

पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा चौक स्थित सोनू वॉच नामक दुकान में गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. शुक्रवार की देर रात पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह घर के पिछले दरवाजे से निकलकर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस घर से चोरी के कुछ सामान बरामद कर थाना ले आयी. बरामद सामान की पहचान दुकानदार ने. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. सूत्रों की मानें, तो पुलिस आरोपी की गतिविधियों और ठिकानों पर नजर रख रही है. मालूम रहे कि गुरुवार की रात चोर सोनू वॉच का शटर तोड़कर कई महंगी घड़ियों, इयर बड्स और नकद चोरी कर ले गये थे. घटना के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी. पचंबा पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस आरोपी रे संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है