Giridih News: वन महोत्सव में लोगों ने किया पौधरोपण

Giridih News: बगोदर प्रखंड के औरा-पोचरी मार्ग पर वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल ने 76वां वन महोत्सव का आयोजन रविवार को किया.

By MAYANK TIWARI | July 27, 2025 11:28 PM

मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो तथा विशिष्ठ अतिथि डीएफओ विकास उज्ज्वल, प्रमुख आशा राज मौजूद थे. अतिथियों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक श्री महतो ने कहा कि बदलते जलवायु और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है. उपस्थित अधिकारियों, वन कर्मियों और आमजनों से जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने महिलाओं से भी पौधरोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. डीएफओ ने कहा कि वन विभाग पौधरोपण के लक्ष्य के अनुसार काम कर रहा है. हर हाल में लक्ष्य पूरा किया जायेगा. प्रमुख ने भी लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, माथुर प्रसाद, रेंजर सुरेश राम, अनिल अग्रवाल, सोनू सिंह, रघु सोनी, प्रयाग महतो, बीरबल महतो, सेवा रविदास, सहदेव महतो, देवेंद्र मंडल, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है