Giridih News: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

Giridih News: गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन लेट होने की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

By MAYANK TIWARI | August 23, 2025 11:34 PM

मधुपुर से गिरिडीह आने वाली ट्रेन सामान्यत: दोपहर एक बजे स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन शनिवार को यह ट्रेन करीब एक घंटे देर से दो बजे पहुंची. ट्रेन के विलंब से स्टेशन पर यात्री परेशान दिखे.

इधर-उधर भागते नजर आये यात्री

यात्री ट्रेन के डिब्बों में बैठने के लिए इधर-उधर भागते नजर आये. कई यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मधुपुर से दूसरी जगह जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने वाले थे, लेकिन इस देरी के कारण उनकी कनेक्टिंग ट्रेन छूटने की आशंका है. लोगों ने रेलवे से समय पर ट्रेन संचालन की मांग की, ताकि भविष्य में उन्हें ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है