Giridih News: शंकर नेत्रालय व बोक्सा ट्रस्ट का ऑपरेशन शिविर संपन्न

Giridih News: शंकर नेत्रालय व बोक्सा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर का बुधवार को समापन हो गया. बताया कि मरीजों की संख्या कम होने की वजह से निर्धारित तिथि से एक दिन पहले समापन किया गया.

By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 11:41 PM

शंकर नेत्रालय के अगले शिविर का आयोजन गिरिडीह में किया जाएगा. इसमें 30 अप्रैल से तान मई तक मरीजों का पंजीयन किया जायेगा. इसमें चार से आठ मई तक मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर के अंतिम दिन बुधवार को बोकारो ओल्ड जेव्रियंस एलुमिनी (बोक्सा) ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद चोपड़ा ने एक समारोह आयोजित कर शंकर नेत्रालय के कर्मियों को सम्मानित किया.

86 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा कोलकाता व चेन्नई

शंकर नेत्रालय के उज्जवल सिन्हा ने बताया कि शिविर में कुल 692 मरीजों की जांच की गयी. इसमें 106 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन से लिए किया गया. शिविर में 72 मरीजों का आपरेशन किया गया, जबकि 30 मरीज किसी कारण से आपरेशन के लिए नहीं पहुंचे. जांच के क्रम में नौ मरीज आपरेशन में अनफिट पाये गये, जबकि 86 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कलकत्ता व चेन्नई भेजा जाएगा.

शिविर को सफल बनाने में इन्होंने दिया योगदान

शिविर को सफल बनाने में शंकर नेत्रालय की ओर से अभिषेक बारला, राधेश्याम कानू, चितरंजन बेहरा, मुक्ता सुंडी, जमुना हाल्दा, तपन कुमार दास, मिथुन कुमार दास सहित अन्य मेडिकल स्टाफ व कर्मी का बेहतर योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है