Giridih News: बिजली करंट की चपेट में आने से एक की मौत

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना दोपहर तीन बजे की है.

By MAYANK TIWARI | October 30, 2025 11:37 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाचट्टी के नागो साव (40), पिता स्व. गिरधारी नायक अपने घर के पीछे बारी की तरफ बिजली से संबंधित कुछ काम कर रहा था. तभी बिजली करंट की चपेट में वह आ गया, जिससे नागो साव इसकी चपेट में आकर झुलस गया और बेहोश हो गया. इधर घर के अन्य सदस्यों की नजर पड़ते ही हो-हल्ला किया गया. उसे उठाकर बेहोशी हालात में बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया जीवाधन मंडल और भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़का और एक लड़की समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. मृतक नागो साव अटका और आसपास के गांव में फेरी का काम करता था. इधर मृतक परिजनों को आपदा राहत के तहत मिलनेवाली राशि दिलाने में हरसंभव प्रयास किये जाने को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है