Giridih News: रेल सामग्री चोरी कर कबाड़ में बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

Giridih News: आरपीएफ हजारीबाग रोड ने चेगरों रेलवे हॉल्ट के समीप से रेलवे लाइन से लोहे में प्लेट चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा दिया है.

By MAYANK TIWARI | August 2, 2025 11:38 PM

आरपीएफ हजारीबाग रोड ने चेगरों रेलवे हॉल्ट के समीप से रेलवे लाइन से लोहे में प्लेट चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा दिया है. वहीं, चोरी की सामग्री खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति पर केस किया गया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि रेलवे में पीडब्ल्यूआई में कार्यरत रेलकर्मी चेंगरो रेलवे स्टेशन के समीप लाइन से दो युगल प्लेट की चोरी की शिकायत की थी. जांच करने पर बंगाल के मुर्शिदाबाद से आकर फेरी करने वाले मुजीबुर रहमान के द्वारा प्लेट चोरी किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद गनोडीह गांव स्थित ताहिर मियां के घर में छापेमारी चोरी के प्लेट के साथ मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मुजीबुर ने बताया कि रेलवे से चोरी की चोरी सामग्री मकान मालिक खरीदकप डुमरी के कबाड़खाना में बेचता था. छापेमारी के दौरान मकान मालिक फरार हो गया. उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है