Giridih News: मार्शल आर्ट एकेडमी के नये ब्रांच की शुरुआत

Giridih News: उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य विकास कुमार सिन्हा ने किया. बताया गया कि आज से उक्त स्थल पर लगातार कराटे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें गिरिडीह शहर और गांवों के स्कूलों के एवं अन्य सभी बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 11:50 PM

दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी के नये ब्रांच की शुरुआत रविवार की सुबह बरमसिया चिल्ड्रन पार्क गिरिडीह में की गयी. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य विकास कुमार सिन्हा ने किया. बताया गया कि आज से उक्त स्थल पर लगातार कराटे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें गिरिडीह शहर और गांवों के स्कूलों के एवं अन्य सभी बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में कराटे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे कई बच्चों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही. इसके प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है