Giridih News: एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

Giridih News: प्रो विनीता ने कहा कि हजारीबाग बटालियन 22 के कमांडेंट ऑफिसर के नेतृत्व में अपने आसपास अपने घर, गांव, देश सभी को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ लगातार 15 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 9:36 PM

एनसीसी बटालियन झारखंड 22 हजारीबाग के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में एनसीसी कैडेट्स अलग-अलग दिनों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की सीटीओ प्रो विनीता कुमारी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने गिरिडीह कॉलेज कैंपस, फ्लैग एरिया, झाड़ियों की सफाई आदि की. साथ ही अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ आदि भी करायी गयी. प्रो विनीता ने कहा कि हजारीबाग बटालियन 22 के कमांडेंट ऑफिसर के नेतृत्व में अपने आसपास अपने घर, गांव, देश सभी को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ लगातार 15 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सागेन सोरेन, उमेश सोरेन, सलोनी जायसवाल, सविता मरांडी, रमेश सोरेन, शुभम, सपना कुमारी, मीना हेंब्रम,संध्या कुमारी आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है