Giridih News: मुखिया पर मारपीट व छिनतई का आरोप
Giridih News: जमुआ प्रखंड की धुरैता पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगा है. खांडीडीह निवासी देवनंदन यादव उर्फ बाली यादव ने हीरोडीह पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
जमुआ प्रखंड की धुरैता पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगा है. खांडीडीह निवासी देवनंदन यादव उर्फ बाली यादव ने हीरोडीह पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि वह किसी कार्य से थाना से वापस अपनी सीमेंट की दुकान लौट रहा था. इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास मुखिया प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, सरोज सिंह वगैरह उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे.
जेब में रखे 20000 रुपये भी निकाल लिये
उक्त लोगों ने जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिये. इधर, मुखिया प्रदीप सिंह ने आरोपों को निराधार बताया. कहा कि देवनंदन यादव उर्फ बाली यादव सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं. घटना के समय ग्रामीण जमीन संबंधित बात करने ही देवनंदन यादव के पास गये थे. मुखिया होने के नाते वे भी ग्रामीणों के साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
