Giridih News: भाजपा के तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विधायक

Giridih News: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बगोदर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मौजूद थे.

By MAYANK TIWARI | August 14, 2025 9:43 PM

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बगोदर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मौजूद थे. तिरंगा यात्रा बगोदर बस पड़ाव स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए बगोदरडीह पहुंची. इसके बाद बगोदरडीह से लौटकर मंझलाडीह पहुंची और वापस लौटकर बगोदर बस पड़ाव में संपन्न हो गयी. इस दौरान सभी के हाथों में तिरंगा बाइक से रैली निकाली गयी थी जिसमें भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हिंदुस्तान जिंदाबाद सरीखे नारे लगाए जा रहे थे. इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने 15 अगस्त पर सभी को अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की हैं. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्या रीता देवी, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, मुखिया तुलसी महतो, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, माथुर प्रसाद, राजू सिंह, जीवलाल प्रसाद, सोनू सिंह, गोलडेन जायसवाल, दीपू मंडल, समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है