Giridih News: सड़क की मरम्मत करवाने को ले डीसी को ज्ञापन

Giridih News: गड्ढों और कीचड़ के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. वाहन चालक भी इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:26 AM

शहर के पचंबा बुढ़वा तालाब के पास रेलवे पुल से लेकर गढ़ मोहल्ला तक और बुढ़वा तालाब से लेकर सलैया रेलवे स्टेशन तक की जर्जर सड़क लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. खराब सड़क के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत झेलनी पड़ रही है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गिरिडीह के उपायुक्त को आवेदन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की अपील की.

दिन-ब-दिन बदहाल होती जा रही है सड़क

ज्ञापन सौंपने के दौरान शाहबाज खान, मो. ताजुद्दीन अंसारी, राजेश रवानी, मो. इमरान अंसारी, अख्तर अंसारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. गड्ढों और कीचड़ के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. वाहन चालक भी इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मांग की कि इस सड़क की तत्काल मरम्मत करायी जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है