Giridih News: लकड़गढ़ा ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक

Giridih News: चतरो (घासीडीह) स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में रविवार को लकड़गढ़ा ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता मंदिर समिति के सचिव कैलाश सिंह ने की. इसमें मंदिर के विकास और पार्वती मंदिर निर्माण कार्य पूरा करवाने पर चर्चा हुई.

By MAYANK TIWARI | July 27, 2025 11:18 PM

चतरो (घासीडीह) स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में रविवार को लकड़गढ़ा ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता मंदिर समिति के सचिव कैलाश सिंह ने की. इसमें मंदिर के विकास और पार्वती मंदिर निर्माण कार्य पूरा करवाने पर चर्चा हुई. इसमें वार्षिक डाक भी संपन्न किया गया. दीपक तिवारी को 28 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2026 तक के लिए मंदिर में प्रतिदिन पूजा व देखरेख की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, निर्मल सिंह, बहादुर साव, कैलाश राय, किशुन सिंह, रूपनारायण सिंह, इंद्रदेव राय, जयदेव राय, बच्चू नारायण राय, फाल्गुनी राय, दशरथ राय, वीरेंद्र सिंह, बालेश्वर सिंह, अरुण राणा, मनोज राणा, रंजीत पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है