Giridih News: दो विद्यालयों से एमडीएम सामग्री की चोरी
Giridih News: चोरों ने बुधवार की रात दो विद्यालयों में चोरी की. चोर एमडीएम की सामग्री सहित सामान ले गये. विप्रस की ओर से बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिला के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद वर्मा और संयोजक भुनेश्वर रविदास ने दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की रात चोरों ने विद्यालय के सात कमरों का ताला तोड़कर वहां छह क्विंटल चावल, 40 किलो दाल, एक टीन सरसों तेल, दो गैस सिलेंडर, 56 पीस थाली, खेल सामग्री, एक सेट ओखली, दो बाल्टी, एक डग, तीन पंखा और लाइब्रेरी में रखी 20 पुस्तक ले गये. गुरुवार की सुबह स्कूल जाने पर चोरी का पता चला. सामानों की चोरी से विद्यालय में एमडीएम ठप हो गया है. दूसरी घटना उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला गंगटी में घटी. यहां भी चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर बाल्टी, गैस चूल्हा, डेग, बर्तन और डेढ़ क्विंटल चावल चोरी कर ले गये. विप्रश के अध्यक्ष सहदेव दास और संयोजक भीखन रविदास ने थाना में आवेदन दिया है. दी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया मामला संदिग्ध है. छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
