Giridih News: मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Giridih News: कैलाश दास, कमलेश दास, रामकृपाल सिंह, अभिमन्यु कुमार ने 12 अक्तूबर को घर में घुस गये और पति पर कुल्हाड़ी, सबल से बुरी तरह से उन्हें मारकर घायल कर दिया.
कलाली रोड सरिया निवासी अखिलेश कुमार की मौत मंगलवार की रात एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. उसकी पत्नी यूपी हरदोई जिला के भदइचा निवासी नीलम देवी ने कई लोगों पर पति के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. नीलम देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति काम के लिए सरिया आये थे. वह स्व. तारकेश्वर महतो के घर में किराये पर रहते थे. कैलाश दास, कमलेश दास, रामकृपाल सिंह, अभिमन्यु कुमार ने 12 अक्तूबर को घर में घुस गये और पति पर कुल्हाड़ी, सबल से बुरी तरह से उन्हें मारकर घायल कर दिया. आसपास के लोग उन्हें बगोदर सदर अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. मंगलवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने दावा किया है आरोपियों ने मेरे पति को जान मारने की नीयत से मारा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
