Giridih News: महिला चौपाल ने आयोजित किया रंगारंग सांस्कृतिक
Giridih News: शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के पूजन और भजन-कीर्तन से हुआ. झांकियों में कृष्ण जन्म, माखन चोरी और रासलीला के जीवंत दृश्य देखकर उपस्थित सदस्य मंत्रमुग्ध हो गयीं. बीच-बीच में देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण में एक अद्भुत समरसता का संचार किया.
जन्माष्टमी महोत्सव की छटा में जब श्रीकृष्ण की मधुर बांसुरी और राधाकृष्ण की मनमोहक झांकियों का रस घुला, उसी क्षण महिला चौपाल ने देशभक्ति का रंग भी घोल दिया. रंग-बिरंगे फूलों की सज्जा, दीपमालाओं की जगमगाहट और हाथों में लहराते तिरंगों ने माहौल को अद्वितीय बना दिया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोहा मन
कार्यक्रम में महिला चौपाल की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सभी को भारत की विविधता में एकता का संदेश दिया. सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए यह संकल्प दोहराया कि हम अपने तिरंगे की शान और राष्ट्र की गरिमा को सदैव बनाये रखेंगे. भक्ति और राष्ट्र भक्ति के अनोखे संगम से सभी के चेहरे प्रसन्नता और गर्व से दमक उठे. ‘जब भक्ति की आरती में देशप्रेम की लौ जलती है, तब हर दिल में तिरंगे का रंग और भी गहरा हो जाता है’. कार्यक्रम में रूबी गुप्ता, स्वर्णा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, तान्या, कविता, मीना गुप्ता, मोनिका बैसखियार, सपना बरनवाल, राखी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
