Giridih News: लबनाटांड़ ने अपने नाम किया आरपीएल टूर्नामेंट का खिताब

Giridih News: बतौर मुख्य अतिथि हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए. कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, इसलिए युवाओं को खेल में भी इंट्रेस्ट रखना जरूरी है.

By MAYANK TIWARI | August 4, 2025 12:11 AM

जमुआ के रेंबा में रविवार को भारी बारिश की वजह से उद्घाटन के बाद मैच को रोक देना पड़ा. बारिश को देखते हुए आयोजक कमिटी ने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों से मंत्रणा कर बीच का रास्ता निकाला और टॉस के आधार पर मैच का फाइनल रिजल्ट देने पर सहमति बनाई. टॉस करवाया गया जिसमें लबनाटांड़ की टीम टॉस जीतकर विजेता बनी. वहीं अजीडीह की टीम रनर रही. बतौर मुख्य अतिथि हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए. कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, इसलिए युवाओं को खेल में भी इंट्रेस्ट रखना जरूरी है. कार्यक्रम में सुधीर द्विवेदी, मंटू द्विवेदी, इरफान अंसारी, उदय द्विवेदी, राजन द्विवेदी, अजय दुबे, लक्ष्मीकांत, राजशेखर के अलावा आयोजक कमिटी के सौरभ तिवारी, गौतम तिवारी, केबी द्विवेदी सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है