JMM Founder Member Death: पैसे के अभाव में नहीं करा सके इलाज, झामुमो संस्थापक सदस्य की मौत, परिजनों ने कहा पार्टी ने नहीं ली कभी सुध

Giridih News: बेंगाबाद में झामुमो के संस्थापक सदस्य फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव निवासी ठाकुर सिंह (83 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे चिंह्नित झारखंड आंदोलनकारी भी थे. सोमवार की देर शाम को सदर अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 12:25 AM

पोस्टमार्टम के बाद उनका शव मंगलवार को गांव में लाया गया. इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए झामुमो नेता डॉ सुशील कुमार सरकार, मंसूर खान, तीरथ शर्मा, बिहारी यादव, बीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. बताया कि ठाकुर सिंह झामुमो के संस्थापक सदस्य के साथ साथ चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी भी थे. संगठन का बेंगाबाद में विस्तार करने में पूर्व विधायक सलखन सोरेन के साथ मिलकर उन्होंने मुख्य भूमिका निभायी थी. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे.

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नहीं करा सके बेहतर इलाज

झारखंड आंदोलनकारी ठाकुर सिंह के भतीजे सह झामुमो नेता अशोक सिंह ने बताया कि परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं हो पायी. उनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इधर रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. सदर अस्पताल में सोमवार की शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर संगठन की ओर से संस्थापक सदस्य की सुध नहीं लेने पर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है