Giridih News: किसान जनता पार्टी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Giridih News: किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को गिरिडीह के न्यू बरगंडा में हुई. बैठक में अति शीघ्र जमीन सर्वे शुरू होने का प्रबल संभावना तथा दूसरी ओर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अंचल अधिकारी तिसरी द्वारा किसानों के जमीन से संबंधित मूल रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं देने के तानाशाही रवैये पर चर्चा की गयी.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 12:20 AM

बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मौजा के रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति किसी रैयत के पास नहीं होने के वजह से ही आज अंचल अधिकारी किसी रैयत का जमीन ऑनलाइन रजिस्टर टू में अवैध तरीके से भूमाफियाओं के नाम पर चढ़ा दे रहे हैं. यदि एक बार किसी मौजा के संपूर्ण रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति निकल जाएगा तो अंचल अधिकारी उस मौजा के रजिस्टर टू में छेड़ छाड़ नहीं कर सकेंगे और गरीब रैयत का जमीन कोई हड़प नहीं सकेगा. डीसी का यह सवाल कि एक आदमी पूरे मौजा के रजिस्टर टू का प्रति मांगने वाला होता कौन है, पर नाराजगी जताते हुए किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि एक ओर उपायुक्त कार्यालय से गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को झारखंड उच्च न्यायालय के रिट याचिका संख्या 5925/2022 के आलोक में रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को देने का आदेश दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर मौखिक रूप से उपायुक्त रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं देने को कहते हैं जो जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र है. किसान जनता पार्टी के तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि हम तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों से रजिस्टर टू का प्रति हेतु रुपैया लेकर नाजीर रसीद तक काट दिया है और अब उपायुक्त पूछते हैं कि पूरे मौजा का रजिस्टर टू का प्रति एक व्यक्ति को क्यों दें तो उपायुक्त को भी यह बताना पड़ेगा कि अंचल अधिकारी ने एक ही व्यक्ति से पूरे मौजा के रजिस्टर टू के प्रति हेतु राशि अब से 20 महीना पहले क्यों लिया था. उपायुक्त कार्यालय से एक व्यक्ति को पूरे गिरिडीह जिला के रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति देने को अंचल अधिकारी को क्यों कहा गया था. बैठक में कुंजलाल साव, दासो मुर्मू, जोशील मरांडी, घनश्याम पंडित, टिप्पण ठाकुर, मुंशी मुर्मू, खुशबु देवी, गीता देवी, महादेव विश्वकर्मा, भागीरथ राय, जहांगीर अंसारी, ललिया देवी, दहनी देवी, सामू हेंब्रम, संतोष बास्के, बसिया टुडू, ठुडा हेंब्रम, मालती देवी, बड़की किस्कू, संझली हेंब्रम, सबीना हेंब्रम सहित अनेको किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है