Giridih News: आयकर अधिकारी धनबाद इकाई ने किया आउटरीच सह जागरूकता कार्यक्रम

Giridih News: आयकर अधिकारी धनबाद इकाई ने होटल निखर में एक आउटरीच सह जागरूकता का कार्यक्रम किया. यह मुख्य रूप से इस्ट व अन्य छूट प्राप्त संस्थाओं, चार्टर एकाउंटेंट, अधिवक्ताओं व सामाजिक संस्थाओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 12:24 AM

कार्यक्रम विभाग के द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12ए. 12एए, 12बी, 80जी, 10 (23सी), ट्रस्ट व सोसाइटी के रजिस्ट्रेसन, 10वी, 10बीबी, आयकर विवरणी को समय से फाइल करने के महत्व, 119 (2) के तहत विलंब हेतु क्षमा के प्रावधानों इत्यादि की बारिकियों के बारे में बताया गया. इसके अलावा छूट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रारूपों जैसे कि 9ए, 10, 100, 10एबी, 10एसी, 10एडी, 10बी, 10बीडी, 10बीई, 10बीबी और निर्धारित तिथि के बारे में विशेष रूप से बताया. उपरोक्त प्रारूपों को ससमय नहीं भरे जाने पर होने वाली परेशानियों अथवा दंड के प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया.

आयकर में छूट से जुड़ी परेशानियों पर हुई चर्चा

इसके बाद कार्यालय में आयकर में छूट से संबंधित उपरोक्त धाराओं-प्रावधानों में करदाताओं को आने वाली परेशानियों एवं उनका निराकरण पर विस्तृत चर्चा किया. इसमें इस कार्यालय के द्वारा समृद्ध समाज और मजबूत देश निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के उठाये गए कदमों एवं सरकार की कर एवं छूट से संबंधित नीतियों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया. कार्यक्रम आयकर आयुक्त (छूट) पटना शिव स्वरूप सिंह के निर्देशन में तथा अपर आयकर आयुक्त (छूट) रेंज-2 रांची रंजीत कुमार मधुकर के मार्गदर्शन में किया गया. आयकर विभाग के द्वारा समाज और देश के विकास में दी जाने वाली भूमिका के बारे में तथा छूट से संबंधित धाराओं-प्रावधानों में करदाताओं को आने वाली परेशानियों एवं उनका निराकरण पर मुख्य वक्ता राजीव रंजन झा, आयकर अधिकारी (छूट) धनबाद ने विस्तार से बताया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आयकर कार्यालय (छूट) धनबाद के निरीक्षक धनंजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में आयकर अधिकारी कमलेश शर्मा, भरत कुमार, राजेश कुमार, एसके केडिया, विकास खेतान, पीके दत्ता, विकास बगेड़िया समेत बार एशोसिएशन से चंदन सिन्हा, योगेश शर्मा, संजय कुमार एवं विभिन्न ट्रस्टों के ट्रस्टीज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है