Giridih News: मेला देखरकर लौटते वक्त दोस्त को मारा चाकू, हालत गंभीर

Giridih News: जब घायल के परिजन उसे अस्पताल लेकर आये, तो उन्हें वार करने वाला युवक नजर आया. इसके बाद दोनों के बीच झड़प होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक वार करने वाला युवक फरार हो गया था.

By MAYANK TIWARI | October 8, 2025 11:50 PM

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ में सोमवार को दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार घटना में घायल युवक जमुनियाटांड़ निवासी एमडी इमामुद्दीन अंसारी को स्थानीय लोगों की मदद से एक नर्सिंग होम लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के मुख्य आरोपी के रूप में 18 वर्षीय एमडी रईस कलाल की पहचान हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्त थे और महेशमुंडा मेला देखने गए थे. लेकिन किसी बात को लेकर उनका विवाद घर लौटते समय और बढ़ गया. इस दौरान गुस्साए रईस ने इमामुद्दीन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल के पेट में दो गंभीर चोटें आयी हैं.

मुख्य आरोपी फरार, दो हिरासत में

मामले को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर जब घायल के परिजन उसे अस्पताल लेकर आये, तो उन्हें वार करने वाला युवक नजर आया. इसके बाद दोनों के बीच झड़प होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक वार करने वाला युवक फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस बाकी लोगों को हिरासत में लेकर थाना चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है