Giridih News: डीडीसी से मिली फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम

Giridih News: डीडीसी को आठ सूत्री लिखित शिकायत पत्र देकर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है. श्री यादव ने बताया कि मुलाकात क्रम में डीडीसी के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 10:32 PM

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने मंगलवार को डीडीसी स्मृता कुमारी से मुलाकात कर सदर प्रखंड के पहाड़पुर में बन रही एक सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत की. साथ ही उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. टीम की अगुवाई फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने की, जबकि इस दौरान गिरिडीह प्रखंड संयोजक संजय चौधरी, पहाड़पुर पंचायत प्रभारी चंदन कुमार तथा संजय यादव भी साथ थे.

सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत

मुलाकात के बाद संगठन की ओर से कहा गया कि पहाड़पुर पंचायत में जगजगो मोड़ से तिलैया, डुमरियाटांड़, खेरोनिया होते हुए कुसुंभा तक पुरानी जर्जर हो चुकी पक्की सड़क को दोनों साइड चौड़ा करते हुए फिर से निर्माण किया जा रहा है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े काम को लेकर वहां कोई बोर्ड तक नहीं लगा है. ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि किस विभाग से यह काम किया जा रहा है. पीसीसी सड़क ढलाई की मोटाई कम है और बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. इस दौरान डुमरियाटांड से खेरोनिया के लिए सप्लाई पानी सप्लाई का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पूरे जलापूर्ति बाधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है