Giridih News: मारपीट मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोंगड़ी गांव में बुधवार शाम को हुए मारपीट मामले में पीड़ित मोहम्मद हसमत (34 वर्ष) ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 10:52 PM

मोहम्मद हसमत ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर की छत पर थे. तभी उन्होंने देखा कि उनके भांजा का बेटा के साथ गांव के ही कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. यह देख वह तुरंत नीचे उतरे और उनके बेटे को बचाने पहुंचे. आरोप है कि तभी उक्त लोगों ने उनके साथ भी हमला कर दिया और मारपीट की. घटना की शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है