Giridih News: पशुधन योजना के तहत सूकर का वितरण

Giridih News: झारखंड में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना केबैनर तले शुक्रवार को मेंढ़ो चपरखो के दो लाभुकों मीरुलाल हेंब्रम तथा मालती हेंब्रम के अलावे केंदुआ पंचायत के पलरा ग्राम की सेवकी कोड़ा के घर जाकर पांच-पांच सूकरों का वितरण किया.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:49 PM

कल्याण विभाग के राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलायी जा रही है. इस योजना के माध्यम से दुधारू गाय खरीदने, पशुशाला निर्माण करने, गाय का बीमा करने व पशुपालन संबंधित उपकरण के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. बताया कि बकरी, सूकर व बत्तख का चूजा पालन के लिए 100 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा. कहा कि इस योजना को बढ़ावा मिलने से राज्य में दूध, मांस व अंडों के उत्पादन में वृद्धि आएगी. इस दौरान स्थानीय मुखिया आशा देवी, डॉ रंजीत सोरेन, योगेंद्र हेंब्रम के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है