Giridih News: सोशल मीडिया पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, थाना में शिकायत

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के रॉय तालाब रोड निवासी राहुल मंडल, पिता अशोक मंडल ने सरिया थाना में आवेदन देकर फेसबुक मैसेंजर पर कुमार विनोद नामक फेसबुक आइडी से बीते मंगलवार की रात करीब 10 बजे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:08 AM

राहुल ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि उक्त आइडी फेक है, जिसे वर्तमान समय में बंद कर दिया गया है. राहुल ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनैतिक षडयंत्र है, जिसमें हमें धमकी दी गयी है. हम सब की हत्या भी करायी जा सकती है. उक्त मैसेज पर राणा चंदन जी नामक फेसबुक यूजर ने प्रतिक्रिया भी (लाइक) दी है , जिसे जांच कर वास्तविक आरोपी तक पहुंचा जा सकता है. राहुल ने आवेदन में कहा है कि इस पूरे मामले का मुख्य कारण केसवारी आंबेडकर चौक में आम जनता की सुरक्षा को दरकिनार कर बीच सड़क पर अतिक्रमण कर गोलंबर चौक बनाने का प्रयास करना है. राहुल ने आवेदन की प्रतिलिपि एसडीपीओ, बगोदर-सरिया तथा एसपी, गिरिडीह को भी भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है