Giridih News: बेरहा सुइयाडीह में श्मशान शेड को नुकसान पहुंचाया

Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के पंचायत बेरहा सुइयाडीह में 15वें वित्त आयोग से निर्मित सरकारी श्मशान शेड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है.

By MAYANK TIWARI | August 20, 2025 11:56 PM

ग्रामीण नंदकिशोर कुमार यादव ने डुमरी थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में नंदकिशोर ने कहा कि मैं जब सात बजे कार्यस्थल पर पहुंचा तो देखा कि गांव की अफसाना खातून, पनवा बीबी एवं उनके बच्चे मिलकर श्मशान घाट पर बने शेड को सब्बल, हथौड़ा व अन्य औजार से क्षतिग्रस्त कर रहे थे. विरोध करने पर उन लोगों ने मुझे जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी. इसके बाद मैंने वहां से भागकर ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी, लिखा है कि उक्त परिवार द्वारा पहले भी इस निर्माण कार्य में बाधा डाली गई थी, जिसे ग्रामीणों एवं प्रशासन द्वारा सुलझाया गया था. इसके बावजूद अब फिर से तोड़फोड़ की गई, जिससे 25 से 35 हजार रुपये तक की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. डुमरी थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है