Giridih News: छत की सीढ़ी से गिरने से बच्चे की मौत
Giridih News: मंगलवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह के टोला झलकडीहा में घर की सीढ़ी से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इस मौत से दुर्गा पूजा की खुशी गम में तब्दील हो गयी. ग्रामीण पूजा की तैयारियां में जुटे थे, दूसरी ओर एक मासूम की मौत ने सारी खुशियां बिखेर दीं.
ग्रामीणों के अनुसार झलकडीहा के मुकेश वर्मा का डेढ़ वर्षीय पुत्र आयांस राज उर्फ बजरंगी सोमवार शाम के सात बजे अपने घर की छत पर अन्य बच्चों के साथ खिलौना से खेल रहा था. उसकी मां उस वक्त संध्या आरती कर रही थी. बच्चा अचानक खिलौने के साथ छत से सीढ़ी पर लुढ़कने लगा. इस दौरान उनके सर में गहरी चोट लगी. इससे तत्क्षण उनका सर फूल गया. बच्चे को तुरंत गिरिडीह ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे वहां से धनबाद रेफर कर दिया गया. फिर वहां माथे का सीटी स्कैन करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
काफी मन्नत के बाद हुआ था बच्चे का जन्म
आयांस अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. कहते हैं काफी मन्नत के बाद उसका जन्म हुआ. उसके असमय निधन से माता-पिता पर मानो दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
