Giridih News: नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोपी भेजा गया जेल

Giridih News: देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

By MAYANK TIWARI | August 11, 2025 10:52 PM

देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामले सामने आया है. छात्रा के पिता ने देवरी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी है. बताया कि करीब आठ माह पूर्व से हरला रामुशरण गांव का 20 वर्षीय युवक दीपक कुमार दास उसकी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करता आ रहा है. बीते छह अगस्त को पीड़िता दुकान जा रही थी. इस दौरान युवक ने नाबालिग को मोबाइल देने का प्रयास किया गया. नहीं लेने पर चाकू का भय दिखाया. आवेदन में बताया कि घर में नाबालिग को अकेली देख युवक दीवार फांदकर घर में घुसा और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर घर में रखे सारे सामान को तोड़ फोड़ दिया. वहीं नाबालिग छात्रा के पिता और भाई को जान मारने की धमकी भी दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रोजगार को लेकर कलकत्ता में रहता है. बेटी को चाकू दिखाकर छेड़खानी किए जाने से घर से सदस्य भयभीत हैं. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है