Giridih News: नाबालिग का अपहरण कर यौन शोषण करने का आरोप, केस दर्ज

Giridih News: बगोदर में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण किये जाने और उसके साथ यौन शोषण किये जाने को लेकर बगोदर थाना में आवेदन दिया है.

By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 11:09 PM

आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि नाबालिग बीते 10 अप्रैल को बगोदर बस स्टैंड में गांव के ही अशोक रविदास और भीखन रविदास ने नाबालिग का अपहरण कर लिया. आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग का यौन शोषण कर रहे हैं.

काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला सुराग

बताया कि खोजबीन के बाद भी नाबालिग का कोई पता नहीं चल पा रहा है. पूरा परिवार परेशान है. इसे लेकर बगोदर थाना में लिखित शिकायत करते हुए दोनों आरोपियों पर कार्रवाई और बेटी को बरामदगी की गुहार लगायी है. मामले को लेकर बगोदर थाना में आवेदन के आधार पर मामला भी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है