Giridih News: पत्नी को भगा ले जाने का आरोप, थाना में आवेदन

Giridih News: चार माह पहले भी उस लड़के साथ भाग गयी थी. उसे राजदहाधाम में घूमते पकड़ा गया था. उस वक्त समझौता हुआ था. ऐसी गलती नहीं करने की बात पर मामला खत्म किया गया था. आरोपी भी शादीशुदा और व एक लड़के का बाप है. पत्नी चांदी व सोने के जेवर तथा नौ हजार नकद लेकर चला गयी है.

By MAYANK TIWARI | August 11, 2025 10:57 PM

धनवार थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बिरनी थाना के दलांगी निवासी सुलतान अंसारी पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने सोमवार को धनवार थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. कहा गया है कि उसकी निकाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था. वह वह कोलकाता में मजदूरी करता है. एक माह से घर आया हुआ है. पत्नी बूढ़े माता-पिता और तीन बच्चों के साथ घर पर रहती है. सात अगस्त की शाम जब वह मजदूरी कर घर वापस आया तो पता चला कि पत्नी मनिहारी बेचने के लिए घर से निकली है. काफी देर का बाद भी वह नहीं लौटी. उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. बाद में स्वीच ऑफ आने लगा. छानबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला, इसके बाद ससुराल फोन किया, तो सास गुस्सा होकर उस पर बेटी को मार देने का मुकदमा करने की धमकी देने लगी. उसने संदेह जताया है कि उसकी पत्नी सुलतान अंसारी के साथ भाग गई है. कहा है कि चार माह पहले भी उस लड़के साथ भाग गयी थी. उसे राजदहाधाम में घूमते पकड़ा गया था. उस वक्त समझौता हुआ था. ऐसी गलती नहीं करने की बात पर मामला खत्म किया गया. सुलतान शादीशुदा और व एक लड़के का बाप भी है. पत्नी चांदी व सोने के जेवर तथा नौ हजार नकद लेकर चला गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है