Giridih News: बारिश के चलते लो-विजिबिलिटी से हादसा, ट्रक चालक की मौत

Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के हेठटोला के समीप शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज बारिश हो रही थी.

By MAYANK TIWARI | August 23, 2025 11:52 PM

बारिश के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक चालक को पहले से खड़े ब्रेकडाउन ट्रक दिखाई नहीं दिया. उसने पीछे से ट्रक में धक्का मार दिया. नवादा जिला के श्रीदला थाना अंतर्गत पड़ेडीह गांव निवासी चालक विनोद कुमार ट्रक नंबर बीआर 01जीएन 2146 में आसनसोल से सामान लेकर पटना जा रहा था. इस दौरान हेठटोला के पास सड़क किनारे लोहा लदे खड़े ट्रक संख्या यूपी 54टी 3019 नंबर में उसने धक्का मार दिया.

ट्रक की केबिन में फंस गया था विनोद

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनोद ट्रक की केबिन में पूरी तरह फंस गया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों पहुंचे और इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला. हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है