Giridih News: कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना

Giridih News: प्रखंड के अहिल्यापुर से कांवरियां भक्तों का एक जत्था सोमवार को बाबा बैद्यनाथधाम में जलाभिषेक को लेकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ.

By MAYANK TIWARI | July 28, 2025 11:43 PM

रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने अपने बड़े बुजुर्गो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया व अहिल्यापुर बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माथा टेका. इस दौरान सभी भक्तों ने बोलबम- बोलबम, हर-हर महादेव जैसे धार्मिक नारे भी बुलंद किया और उसके बाद वाहन से सभी सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए. कांवरियों के जत्थे में सूरज स्वर्णकार, गोपाल दास, विक्रम स्वर्णकार, नीरज सोनी, विकास तुरी, पप्पू सिंह, राजा पाठक, रवि गुप्ता, आशीष सिंह, विक्रम साव, पप्पू साव आदि भक्त शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है