Giridih News: घड़ी दुकान से 80 हजार की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा चौक में स्थित सोनू वॉच नामक मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार की रात चोरी हो गयी.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:37 PM

चोर दुकान से करीब 80 हजार रुपये की संपत्ति ले गये. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय मिली, जब राहगीरों की नजर दुकान के बाहर पॉलीथिन से ढंके शटर पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार सोनू को दी. सूचना पर दुकानदार पहुंचा और पॉलीथिन हटाया, तो देखा कि दुकान का शटर ऊपर मिला. दुकान के भीतर जाने पर पता चला कि चोर इयर बड्स, स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन समेत करीब 15 हजार रुपये नकद चोर ले गये. सोनू के अनुसार 80 हजार की संपत्ति चोरी हुई है. सूचना पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही घटना उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है