Giridih News: भाकपा माले का 13वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न
Giridih News: भाकपा माले का 13वां प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को दोंदलो के शहीद लालधन महतो सभागार में किया गया. इस दौरान दिवंगत और शहीद साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखकर बारी बारी से शहीद बेदी में स्मृति पुष्प अर्पित कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया गया.
सम्मेलन में भाकपा माले की 33 सदस्यीय नई प्रखंड कमेटी बनायी गयी. सचिव माले राज्य कमेटी सदस्य परमेश्वर महतो को चुना गया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक राज्य कमिटी सदस्य रामेश्वर चौधरी और मुख्य अतिथि के रूप में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार उपस्थित थे.
कमेटी में ये लोग हैं शामिल
कमेटी में पूनम महतो, हरेंद्र कुमार सिंह, तेजनारायण पासवान, संदीप जायसवाल, सरिता महतो, सरिता साव, पुरन कुमार महतो, राजेश मंडल, शिवशंकर महतो, मुस्ताक अंसारी, भोला महतो, रमेश मेहता, शेख बदरुद्दीन, खगिया देवी, रेशमी देवी, खूबलाल महतो, सत्येंद्र यादव, महेंद्र रमन, कुमोद यादव, भुनेश्वर महतो, हेमंती देवी समेत अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
