Giridih News :गिरिडीह कस्तूरबा विद्यालय की टीम ने जीती नृत्य प्रतियोगिता
Giridih News :जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बगोदर परिसर में शुक्रवार को कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के बीच डांस प्रतियोगिता सह शिक्षकों की समावेशी शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बगोदर परिसर में शुक्रवार को कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के बीच डांस प्रतियोगिता सह शिक्षकों की समावेशी शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीएड कॉलेज के प्रो जगदीश प्रसाद मेहता और डाइट की प्रिंसिपल कंचन कुमारी मौजूद थे. संचालन विकास कुमार सिंह ने किया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखायी. बच्चियाें ने सामूहिक और एकल नृत्य पेश किया. कस्तूरबा विद्यालय गिरिडीह प्रथम, राजधनवार द्वितीय और तिसरी तृतीय स्थान पर रहा. डाइट की प्रिंसिपल कंचन कुमार ने कार्यशाला में शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के बारे में जानकारी दी. समावेशी शिक्षा के तहत हाइस्कूल के शिक्षकों को दिव्यांग और सामान्य बच्चे एक ही स्कूल में किस तरह शिक्षा देने की जानकारी दी गयी. इसका उद्देश्य उन्हें एक मंच पर लाना है, ताकि दोनों का पठन-पाठन और कुशलता उभरकर सामने आ सके. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों की प्रतिभा की भी प्रशंसा की. मौके पर डाइट के प्रभारी प्रिंसिपल आशीष दुबे, स्वीटी कुमारी, डॉ लक्ष्मण सिंह, भागवत प्रसाद, प्रशांत कुमार, नागेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
