Giridih News :ताइक्वांडो में गिरिडीह को मिला एक स्वर्ण व दो रजत पदक
Giridih News :रांची के वाइवीएन पब्लिक स्कूल में 22-23 मार्च को आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के दो खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तनीशा आर्या ने पुमसे (काता) में स्वर्ण पदक और कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कोमल कुमारी गोंड ने कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक अपने नाम किया.
रांची के वाइवीएन पब्लिक स्कूल में 22-23 मार्च को आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के दो खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तनीशा आर्या ने पुमसे (काता) में स्वर्ण पदक और कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कोमल कुमारी गोंड ने कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक अपने नाम किया. प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 300 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. गिरिडीह के दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया. खिलाड़ियों के साथ कोच आकाश कुमार स्वर्णकार भी थे. खिलाड़ियों को संघ के संरक्षक निर्भय कुमार शाहाबादी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार समेत आकाश स्वर्णकार, रोहित राय, प्रसून सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, मनोहर वर्मा, राजकुमार साव, पंकज कुमार आदि ने अपनी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
