Giridih News :डॉ हैनीमैन की जयंती पर दो सौ लोगों का किया गया इलाज

Giridih News :होम्योपैथ के जनक डॉ सैमुएल हैनीमेन की 271वीं जयंती पर शहर के आइएम हेल्थ केयर हरसिंगरायडीह टुंडी रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार के किया गया. इसमें लगभग 200 मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 10:32 PM

होम्योपैथ के जनक डॉ सैमुएल हैनीमेन की 271वीं जयंती पर शहर के आइएम हेल्थ केयर हरसिंगरायडीह टुंडी रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार के किया गया. इसमें लगभग 200 मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी. शिविर का उद्घाटन चिकित्सक डॉ इंद्रदेव ने की. लोगों की जांच डॉ देवेश गुप्ता, डॉ निरंजन सिंह, डॉ दुर्गानंद सिन्हा व डॉ शुभम देव ने की. एसएनएनएमसीएच धनबाद की चिकित्सक डॉ निवेदिता देव ने महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दीय शिविर में गठिया, दमा, सायटिका, चर्म रोग का इलाज किया गया. चिकित्सकों ने भविष्य में भी समाज के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जतायी. शिविर की समाप्ति के बाद चिकित्सकों ने डॉ हैनीमैन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है